Income tax and gst questions
आप सभी CA से निवेदन है की कृप्या सभी प्रशनो के उत्तर पॉइंट वाइज दे
१. जैसे की मैंने पहले भी एक question पूछा था की अगर किसी सप्लायर ने मार्च में इनवॉइस बना दी है और गुड्स अगले वर्ष मिलता है तो books में एंट्री कैसे होगी gstr3b कब जाएगी gstr9 में कैसे details जाएगी दोनों फाइनेंसियल ईयर की और इनकम टैक्स में क्या दिखाना होगा दोनों ईयर में तो आप सभी ने उसका रिप्लाई दिया था उसके लिए धन्यवाद पर इस बार मुझे ये जाना है की अगर उसी गुड्स के साथ बिल्टी भी लगी हुई है ट्रांसपोर्टर की जिस पर rcm अप्लाई होता है बिल्टी मार्च की है पर सर्विस same year में रिसीव नहीं हुई है तो इस केस में books में एंट्री कैसे होगी , gstr3b rcm की पेमेंट कब होगी और itc कब क्लेम करेंगे gstr9 में कैसे show करेंगे इनकम टैक्स में कैसे show करेंगे both फाइनेंसियल ईयर में financial year 19 - 20 और 20 - 21 में .
२. अगर में youtuber हु मुझे google adsense से पैसे आते है जो की Singapore में है तो ये एक्सपोर्ट होगा न और मेरा गारमेंट्स का भी बिज़नेस है जिसके लिए मैंने gst no sep 19 में ही ले रखा था लेकिन youtube की डिटेल्स उसमे नहीं डालता था तो February 20 की gstr3b में मैंने उसकी डिटेल्स डाल दी और टैक्स भी जमा कर दी with १.५ percent interest per month और ये टैक्स मैंने अपने इनपुट से pay की है means electronic credit ledger से तो अब रिफंड क्लेम करनी है जो की मैंने [deleted] तक नहीं की है तो में books में इसे कैसे दिखाऊ इस केस में एंट्री कैसे करू और जब पैसे मिल जायेंगे तो एंट्री कैसे होगी.
3. can I cut inclusive of gst invoice for export of youtube service if i receive payment without gst if yes pls refer me sec.
4. अगर मैंने वेबसाइट की domain ली है २ वर्षो के लिए ३००० में तो ये पूरा खर्च किस ईयर में book करू (अगर accrual concept की बात करे तो ) अगर आधा खर्च एक वर्ष में दिखाऊंगा तो रेस्ट अमाउंट की एंट्री कैसे करू
5. इनकम टैक्स में accrual concept की बात किस section में लिखी हुई है अगर एक individual सिर्फ purchase , sale , creditor , debtor , को सिर्फ accrual concept में दिखता है लेकिन जो खर्च है देना बाकि है जैसे electricity bill etc या fd , nsc , rd है उसकी इंटरेस्ट maturity टाइम ही दिखता है हर वर्ष नहीं दिखता है तो क्या ये गलत है अगर वो itr4 फाइल करता है तो individual के लिए इसमें कोई छूट नहीं है
6. यूट्यूब इनकम क्या है बिज़नेस या प्रोफेशन (क्यों की यूट्यूब बोलती है अपने ads में grow your business उस हिसाब से) और में itr4 फाइल करता हु 44AD में और अपनी इनकम लग भाग पूरी दिखता हु
7. अगर कोई fixed assets मैंने अपने नाम से ली है पर वो मेरे बिज़नेस में इस्तेमाल होती है तो क्या में उस पर depreciation लगा सकता हु और इनकम टैक्स में कितने वर्षो तक depreciation ले सकते है और क्या ये बात सही है की अगर assets को 180 दिन से काम टाइम हुआ है तो जो भी depreciation का अमाउंट आएगा क्या उसका आधा लेना होगा . अगर मेरी सभी assets के class और depreciation rates अलग अलग है तो वो तो gross block नहीं बनेगी तो इस केस में अगर में itr3 फाइल करता हु तो fixed assets का अमाउंट कहा दिखाउंगा क्यों की itr3 में gross block होता है और deprecation कहा और कैसे दिखाउंगा.
8. gst में जो पेनेल्टी , लेट फी, इंटरेस्ट देते है ये कैपिटल से less होती है की प्रॉफिट एंड लोस्स में दिखा सकते है
Asked 4 years ago in GST